अनंतपुर कॉलोनी की कविता बोल रहे है की उनके इलाके के बच्चे क्लास 8 के बाद नहीं पढ़ते है क्यूंकि स्कूल बोहोत दूर है और वह छेडख़ानी से डरते है | वहां लड़के दारु पी कर खड़े हो जाते है | स्कूल में भी वह सुरक्षित महसूर नहीं करते है क्यूंकि टीचर से छेड़खानी की डर है और टीचर लोग भेद भाव करते है |