विमला मीणा जी का कहना है की, वह लड़किया और महिलाये जिनकी शादी हो चुकी है, वो ऐसे स्थिति में आ जाती है की एक तरफ तो सास ससुर दूसरी तफर पीहर से घरवालों का दबाव रहता है, उन लड़कियों की किस तरीके से निकलना चाहिए, वह लड़किया छटपटा रही है , किसी की पढ़ाई अधूरी रह गयी है , शादी कर दी गयी है माँ बाप उसे ससुराल भेजना चाहते है और सास ससुर उससे बच्चा मांगना चाहते है उन लड़कियों को किस तरह से निकलना है यह हमारा मुद्दा है