अजीत कौर, सुरक्षा सखि, यह बोल रहे है की लड़कियां स्कूल में अच्छा रिजल्ट कर रहे है पर फिर भी समाज के वजह से आगे नहीं बढ़ पा रहे है | वह यह कह रहे है की, समाज में लोग लड़कियों को भिन्ना काम करने से रोक रहे है, बातें बोल रहे है इसलिए काबिलियत रहने पर भी लड़कियां आगे नहीं बढ़ पा रहे है | वह चाहते है की हम मिलकर लड़कियों के लिए यह समाज को लड़कियों के लिए सुरक्षित बनाये |