पाली जिले से संगीता वैष्णव का कहना है की हमारे पास में एक की सब्जी की दुकान है दुकान में दो छोटे बच्चे हैं जो काम करती है और पढ़ना भी चाहती है तो मैंने उनसे जाकर पूछा कि आप पढ़ाई नहीं करती हो तो बोलती है हम पढ़ना चाहती है कोरोना के बाद से कभी स्कूल नहीं गयी है, हमारी छोटी बहन भी स्कूल नहीं गई पर अब हम पढ़ना चाहते हैं पर हम क्या करें मेरी मम्मी बहुत बीमार रहती है तो घर का काम भी मम्मी कर नहीं पाती है तो घर का काम भी मुझे ही करना पड़ता है और मेरे पापा यहां पर हमको दुकान पर बिठाते हैं और फिर सब्जी बेचने जाते हैं हम क्या करें, आप मुझे सुझाव दीजिए मैं उनके लिए क्या करूं ताकि उनका भविष्य सुधर सके.