कंचन कोरिया, जो सुरक्षा सखी सदस्य है, का कहना है महिलाओं के साथ हो रहे हिंसा और अत्याचार से सहमत है, जिससे महिलाओं को हम सुरक्षा सखी का सहयोग मिल सकें, मुझे बहुत इस ग्रुप से जुड़कर बहुत अच्छा लगा, जिससे मै घरेलु हिंसा से महिलाओं को बचा सकूँ, जो महिलाएं अपनी बात दबा कर रखती किसी से कह नहीं पाती है, उनसे एक बहन की तरह उनकी बात को समझू और पुलिस के साथ मिलकर होने वाले उत्पीड़न से उसे बचा सकूँ।