कोटा से एक किसी महिला का कहना है की, उसकी छोटी उम्र में शादी हो गयी थी, और उसका रिश्ता टूट चूका है, वहाँ एक मंदिर है जहाँ पर वह पूजा करने जाती है, और वही की एक महिला है जो उसे अपशब्द बोलती है और उसके साथ में कुछ हिंसा भी हुई है. पुलिस के लोग भी मजाक बनाते है. वह बोल रही है की अभी मै क्या करू, मेरी मदद करिये।