कॉलर अपने घर पर 3 बड़े भाई और 2 छोटे भाई, माता और पिता के साथ रहते है | घर पर सारे लड़को को पढाई करने की अनुमति है पर इनको नहीं है, इनके पिता इनको पढाई करने नहीं देते है | पिता को कैसे मनाया जा सकता है ताकि कॉलर पढाई कर सकती है, इसके बारे में मदद मांग रही है |
पटना सिटी से एक महिला दूसरी महिला पर हिंसा होने की रिपोर्ट कर रहे है | महिला के पति और उनके पति के घरवाले उनपर अत्याचार करते है, और महिला अपने बचाव के लिए कुछ कर भी नहीं सकती | महिला अपनी बच्ची को ले कर रस्ते पे आ चुकी है | वह नहीं चाहती कि उनका नाम बहार ए, और चाहते है की उनका मदद भी हो जाये |
कुछ औरतें कम्युनिटी मीटिंग में पानी के समस्या के बारे बेईं बोल रहे है
कविता देबि, मीटिंग में शामिल हुए था जहां लड़कियों और महिलाओं के सुरक्षा के बारे में बात हुई है
नौबतपुर से, सेफ्टी पैनल की महिला, अपनी मोहल्ले की किसी 14 साल की लड़की को काम करते जाते देख पूछा पढाई क्यों नहीं कर रही है वह, बच्ची ने बताया कि उसकी पिता गुज़र गए, घर पर खाने का इंतज़ाम करना पढाई से ज़्यादा ज़रूरी है, इसलिए उसको काम करना है | महिला ने उसको पुछा बड़े हो कर क्या बनना चाहती है वह, तोह बच्ची ने कहा उसको पुलिस बनना है | महिला ने समझाया कि पुलिस बनने के लिए पढाई करनी पढ़ती है, बच्ची की माता को भी वही कहा | बच्ची की माँ मान गई पर एक ही बात बार बार पूछ रही थी की, अगर पढाई करेगी तोह खायेगी क्या? महिला को इसके बारे में मदद चाहिए
अंजू देवी, नौबतपुर से बोल रहे है कि नेहा कुमारी 12 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ चुकी थी | घरवाले की हज़ार बोलने पर भी वह स्कूल नहीं जाना चाहती है, सिर्फ सिलाई और घर का काम करना चाहती है | उसकी माँ अन्जु देवी के पास आकर यह बात बोली है | अंजू देवी नेहा से वजह पूछने पर नेहा ने कहा है कि स्कूल जाने की रास्ते में लड़के कुछ न कुछ बोलते रहते है, जिसके वजह से वह स्कूल नहीं जाना चाहती | अंजू देवी ने कहा कि इसके बारे में वह पुलिस कंप्लेंट करेंगे | यह सुनकर नेहा ने कहा कि अगर लड़के परेशान न करे तोह फिर वह स्कूल जाने के लिए राज़ी है नहीं तोह वह सिलाई करेगी और घर का काम करेगी |
दीपा कुमारी, फुलवारी थाना से, अपनी कहानी शेयर कर रही है. उनके पिता गुज़र जाने के बाद, घर पर पैसो के इंतज़ाम के लिए, उनकी पढाई करने की सपना पूरी नहीं हो पाई, उन्हें अपना माता के साथ मजदूरी का काम शुरू करना पढ़ा
सीता देवी, जो सेफ्टी पैनल की महिला है, यह पूछ रहे है की अगर किसी बच्चे के पास स्कूल ड्रेस न हो तोह क्या उसे स्कूल भेजा जा सकता है? क्योंकि ड्रेस के बगैर बच्चों को स्कूल में बैठने नहीं देते
Transcript Unavailable.
I am Jayesh Kumar from CHandralaknay and I want to ask that, why are women getting married? After they get married people start getting violent with them. Then why?