पटना सिटी से एक महिला दूसरी महिला पर हिंसा होने की रिपोर्ट कर रहे है | महिला के पति और उनके पति के घरवाले उनपर अत्याचार करते है, और महिला अपने बचाव के लिए कुछ कर भी नहीं सकती | महिला अपनी बच्ची को ले कर रस्ते पे आ चुकी है | वह नहीं चाहती कि उनका नाम बहार ए, और चाहते है की उनका मदद भी हो जाये |