नंदिता राजलेस्मी, सुल्तानगंज थाना के महिला प्रसाशनिक के साथ ट्रेनिंग किये है | थाना प्राधिकरण के कहा है की महिलाएं उनसे आकर मिले और उनसे शिशु और महिलाओं के सुरक्षा के बारे में अपनी राय बतायें | उन्होंने यह भी कहाँ की कभी कभी छोटे मुद्दे भी बड़े हो जाते है जानकारी कम होने की कारन | उनलोगों ने नंदिता को कानूनन जानकारी भी दिए है |