उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से प्रीतम ,ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से बताती है कि काज़ल ने दिनांक 08-12-2022 को ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि माहवारी के दौरान उनके घर वाले उनके साथ भेदभाव करते थे। जैसे-आचार छूने नहीं देते थे और पूजा पाठ भी नहीं करने देते थे। जिसके बाद दीदियों द्वारा काज़ल के घर जा कर उनके परिजनों को समझाया गया,माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों के बारे में बताया और इनकी समस्या का समाधान हुआ।
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से अंजू, ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से बताती है कि दिनांक 02/12/2022 को अंजलि ने अपनी समस्या मोबाइल वाणी में बताया था कि माहवारी के दौरान इनके साथ भेद भाव किया जाता था। जिसके बाद अंजू ने इनके माता पिता से बातचीत किया और उन्हें समझा कर समस्या का समाधान निकाला।अब अंजलि से बात करने पर उनका कहना है कि माहवारी के दौरान अब इनके साथ घर में भेदभाव नहीं किया जाता है। इन्हे पूजा घर और रसोई घर में जाने दिया जाता है।
उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर ज़िला से अनुप्रिया ,ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से बताती है कि माहवारी के समय उन्हें पूजा घर और रसोई घर में जाने नहीं दिया जाता है। उनके साथ भेदभाव किया जाता है
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से ममता ,गाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती है कि लड़कियों को जब माहवारी आती है तो उन्हें पूजा घर और रसोई घर में क्यों नहीं जाने दिया जाता है ?
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से अनामिका ,ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती है कि लड़कियों के साथ माहवारी के दौरान भेदभाव क्यों किया जाता है ?उन्हें पूजा घर ,रसोई घर में क्यों नहीं जाने दिया जाता है ?
उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से अंजलि मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, माहवारी के समय इनके घर वाले इन्हे पूजा घर में नहीं जाने देते है और इनके साथ भेद भाव किया जाता है
उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से सीमा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, माहवारी के समय इनके घर वाले इन्हे पूजा घर में नहीं जाने देते है और इनके साथ भेद भाव किया जाता है
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से ज्योति ,गाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से जानना चाहती है कि माहवारी के दौरान आचार को छूने से ख़राब क्यों हो जाता है ?
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से कुमकुम ,गाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से जानना चाहती है कि माहवारी के दौरान आचार को क्यों नहीं छूना चाहिए ?
Comments
Transcript Unavailable.
Nov. 20, 2022, 8:49 p.m. | Tags: GSSV GSSV-SGC superstition information
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से सुष्मिता ,गाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से जानना चाहती है कि माहवारी के दौरान पूजा पाठ क्यों नहीं करना चाहिए ?
Comments
Transcript Unavailable.
Nov. 20, 2022, 8:47 p.m. | Tags: information GSSV-SGC GSSV superstition
Comments
Transcript Unavailable.
Nov. 20, 2022, 8:51 p.m. | Tags: GSSV information GSSV-SGC superstition