गाज़ीपुर राज्य से अमन यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है सभी जैविक खाद का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करे तो अच्छा है क्योंकि रासायनिक खाद से उत्पादन तो अधिक होता है किन्तु साथ ही बीमारियाँ भी बढ़ रही है। स्वस्थ रहने के लिए जैविक खाद का उपयोग जरुरी है। जैविक खाद के उपयोग से शुद्ध अनाज मिलता है

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से प्रीतम ,ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से बताती है कि नेहा ने दिनांक 08-12-2022 को ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर यह जानकारी मांगी थी कि आयरन की गोली को किस प्रकार ,कितने दिन के अंतराल में खानी चाहिए। जिसके बाद आशा दीदियों द्वारा इनकी समस्या का समाधान हुआ। अब नेहा से बात करने पर उनका कहना है कि आशा दीदी द्वारा उन्हें नीले रंग की आयरन की गोली मिलने लगी और जानकारी दिया गया कि इस आयरन की गोली को सप्ताह में एक बार ही खानी चाहिए

Transcript Unavailable.

Comments


उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से अश्वीनी कुमार पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, लोगो को जेंडर, स्वास्थय और प्रजनन के बारे में जानकारी देते है।
Download | Get Embed Code

Jan. 2, 2023, 5:35 p.m. | Tags: GSSV   gender   health   personal expressions   GSSV-UGC  

उत्तरप्रदेश राज्य से विष्णु ,ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से बताते है कि 104 हेल्पलाइन नंबर डायल कर के स्वास्थ्य सम्बन्धी बाते कर सकते है और 181 हेल्पलाइन नंबर जो महिलाओं के लिए है ,इसमें महिला अपनी समस्याओं को बता सकती है

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से अंजू, ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से बताती है कि दिनांक 13/12/2022 को संजना ने अपनी समस्या मोबाइल वाणी में बताई थी कि आयरन और कैल्शियम की गोली नहीं मिलती है। जिसके बाद अंजू ने आशा दीदियों से बातचीत की और समस्या का समाधान निकाला।अब संजना से बात करने पर उनका कहना है कि उन्हें आयरन और कैल्शियम की गोली मिल रही है।

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से अभय यादव ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि खेती के लिए रासायनिक खाद को त्याग कर घेरलू खाद का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे गोबर खाद,राख आदि।  रासायनिक खाद हमारे स्वास्थ्य के लिए भी सही नहीं होती।

बिहार राज्य के जिला गाज़ीपुर से कांता प्रसाद मोबाइल वाणी के माध्यम से जाना चाहते है कि उनके पेट में गैस बहुत बनती है और बार बार धड़कन तेज हो जाती है इस सम्बन्ध में उन्हें क्या करना चाहिए और कोनसी दवा लेनी चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से अंजू, ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से बताती है कि दिनांक 08 /12/2022 को काजल ने अपनी समस्या मोबाइल वाणी में बताया था कि माहवारी के दौरान इनसे भेद भाव किया जाता था।जिसके बाद अंजू ने इनके माता पिता से बातचीत किया और उन्हें समझा कर समस्या का समाधान निकाला।अब अनामिका से बात करने पर उनका कहना है कि अब इन्हे पूजा घर और रसोई घर में जाने दिया जाता है। इनके साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर ज़िला से गायत्री ,ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से कहती है कि आयरन की गोली कब और कैसे खानी चाहिए। इसमें इन्हे सहायता चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से संजना मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहती है की, माहवारी के समय कमजोरी महसूस होती है, चक्कर भी आता है इसके लिए जानकारी चाहिए