उत्तर प्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर से अंजू बता रही है कि ग़ाज़ीपुर में रहने वाली आँचल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कुछ दिन पहले एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि उन्हें गाँव की आशा द्वारा आयरन की गोली नहीं दी जाती थी। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवाददाता अंजू ने संज्ञान में लिया तथा आशा को इस खबर से रूबरू कराया। खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि अब आशा दीदी द्वारा सभी किशोरियों को आयरन की गोली दी जा रही है। इस खबर के असर होने से लोग बहुत खुश हैं तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रहे हैं।

हमारी श्रोता नीतू ,गाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से कहती है कि प्रसव के समय जटिल प्रसव के दौरान एएनएम द्वारा समय समय पर जाँच जरूरी है। आशा की निगरानी में गर्भवती महिलाओं को रखना चाहिए कि समय से पूर्ण जटिलता के बारे में बता पाए और महिला का परिवार इस समय पर तैयारी कर सके और गर्भवती महिलाओं को आपातकालीन स्थिति में बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके

हमारी श्रोता नीतू ,ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के दौरान संचारी रोगों के प्रबंधन पर लोगों के साथ बैठक कर बात करती हैं। साथ ही समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता फ़ैलाना ,गन्दी पानी से होने वाले बिमारियों ,डेंगू मलेरिया ,हैज़ा ,वायरल बुखार व कोरोना आदि बिमारियों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने की भी बात करती है। दूसरी ओर किशोरावस्था में कुपोषण एनीमिया की पहचान व सही खान-पान की सलाह देती हैं

हमारी श्रोता नीतू ,ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से कहती है कि सभी उप स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में तब्दील कर दिया जाएगा। नवजात शिशु के चिकित्सा व्यवस्था के लिए अलग इकाई ,दवाई भंडारों की व्यवस्था होगी। साथ ही मरीज़ों के बैठने के लिए कुर्सियाँ आदि की व्यवस्था होगी।

हमारी श्रोता नीतू ,गाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से कहती है कि हेल्थ समोशन दिवस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के अंतर्गत स्वास्थ्य के अन्य महत्वपूर्ण कारकों जैसे स्वच्छता ,पोषण ,स्वच्छ पीने का पानी ,साफ़-सफाई आदि सभी का स्वास्थ्य पर प्रभाव के विषय में समुदाय को जागरूक करने के लिए आशा द्वारा समुदाय व एएनएम की मदद से प्रतिमाह हेल्थ समोशन दिवस का आयोजन किया जाएगा।जिसमे प्रतिमाह एक विषय निर्धारित किया जाएगा ,जैसे खुले में शौच ,स्वच्छता दिवस ,हाँथ धोना, मातृत्व स्वास्थ्य दिवस किशोरी स्वास्थ्य दिवस आदि मनाया जाएगा

हमारी श्रोता नीतू ,ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से कहती है आशा द्वारा एएनएम के सहयोग के विभिन्न संचारी रोग से ग्रस्त रोगियों की रोगी समिति बनाई जाएगी। जिसकी समय समय पर बैठक और कार्यवाही की जाएगी

हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उन्हें आशा द्वारा आयरन की गोली नहीं मिलती हैं

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उत्तर प्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर से सरोज यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उन्होंने मोबाइल वाणी पर कुछ दिन पहले एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि उनके गाँव में आशा दीदियों द्वारा महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाती थी। इस खबर को उन्होंने ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी पर प्रसारित किया अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि उन्हें अब आशाओं द्वारा परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी जा रही है साथ ही इसकी साधन के बारे में भी बताया जा रहा है। खबर के असर से लोग बहुत खुश है तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।