उत्तर प्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर से नीतू मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि हमारे समाज में महिलाओं क ऊपर काफी भेद भाव किया जाता है साथ ही लोग उनके ऊपर हिंसा भी करने से नहीं कतराते हैं। कहती है की जबतक महिलाएँ अपना चुप्पी नहीं तोड़ेंगी तबतक समाझ में इस तरह का हिंसा होता रहेगा और महिलाओं को दबाकर रखा जाएगा इसलिए जरूरी है कि महिलाएँ अपने अधिकारों की लड़ाई खुद लाडे और खुद को सुरक्षित रखें।
Transcript Unavailable.
हमारी एक श्रोता नीतू ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि वे गाजीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी की कोऑर्डिनेटर हैं।आशाओं ने जानकारी दी कि उन्हें ग्राम स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से बहुत सारी जानकारियां मिली है जो के काम में बहुत सहायक होगा। जैसे माहमारी के दौरान साफ़ सफाई का ध्यान रखना ,प्रजनना स्वास्थ्य सेवाओं में कौन कौनसी दी जाती है ,किशोरियों को आयरन की गोली देनी है ,कैसे देनी है ,कब कब उन्हें खिलाना है ,इस सब की जानकारी मिली है
हमारी एक श्रोता नीतू ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि वे गाजीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी की कोऑर्डिनेटर हैं।आज वे चर्चा करेंगी कि गर्भवती महिलाओं को किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।सबसे पहले चार प्रसवपूर्व जाँच कराये। नियमित रूप से वजन कराएं। मातृत्व शिशु सुरक्षा कार्ड संभल कर रखे। प्रधानमंत्री मातृ वंदना के अंतर्गत प्राप्त धन राशि का प्रयोग पौष्टिक आहार खरीदने के लिए करें। प्रतिदिन चार से पांच खाद्य पदार्थ अवश्य लें
हमारी एक श्रोता नीतू ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि वे गाजीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी की कोऑर्डिनेटर हैं।बैठक में वे आज प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की जानकारी दी। इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं में सही खान पान को प्रोत्साहित करते हुए पोषण स्तर पर सुधर लाने के दिशा में भारत सरकार का एक प्रयास है।
हमारी एक श्रोता नीतू ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि वे गाजीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी की कोऑर्डिनेटर हैं।बैठक में आज गर्भवती एवं धात्री महिलाओं में पोषण की आवशयकता पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रथम तिमाही में दिन में तीन बार पूरा भोजन व एक बार पौष्टिक नाश्ता करें। द्वितीय तिमाही में दिन में तीन बार पूरा भोजन व दो बार पौष्टिक नाश्ता करें। तृतीय तिमाही में दिन में तीन बार पूरा भोजन व तीन बार पौष्टिक नाश्ता करें। इससे माँ और बच्चे दोनों पर असर पड़ेगा
Transcript Unavailable.
हमारी एक श्रोता नीतू ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि वे गाजीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी की कोऑर्डिनेटर हैं।वे बताती हैं कि मासिक कुपोषण के प्रभावों पर चर्चा करेंगी
Transcript Unavailable.
उत्तर प्रदेश राज्य के जिला वाराणसी से अंजू बता रही है कि वाराणसी जिला में रहने वाली पूजा ने कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी के माध्यम से एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि उन्हें उनके गाँव की आशा दीदी द्वारा माहवारी स्वछता प्रबंधन के बारे में जानकारी नहीं दी जाती थी। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवादाता अंजू ने गाँव की आशा से साझा किया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ की अब आशा को आशा दीदी द्वारा माहवारी स्वछता प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई एवं पैड भी दिया गया । अंत में खबर के असर से पूजा बहुत खुश है तथा वाराणसी स्वास्थ्य सहायक वाणी को धन्यवाद दे रही है।