उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से प्रीतम ,ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से बताती है कि काज़ल ने दिनांक 08-12-2022 को ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि माहवारी के दौरान उनके घर वाले उनके साथ भेदभाव करते थे। जैसे-आचार छूने नहीं देते थे और पूजा पाठ भी नहीं करने देते थे। जिसके बाद दीदियों द्वारा काज़ल के घर जा कर उनके परिजनों को समझाया गया,माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों के बारे में बताया और इनकी समस्या का समाधान हुआ।