उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से प्रीतम ,ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से बताती है कि नेहा ने दिनांक 08-12-2022 को ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर यह जानकारी मांगी थी कि आयरन की गोली को किस प्रकार ,कितने दिन के अंतराल में खानी चाहिए। जिसके बाद आशा दीदियों द्वारा इनकी समस्या का समाधान हुआ। अब नेहा से बात करने पर उनका कहना है कि आशा दीदी द्वारा उन्हें नीले रंग की आयरन की गोली मिलने लगी और जानकारी दिया गया कि इस आयरन की गोली को सप्ताह में एक बार ही खानी चाहिए