उत्तर प्रदेश राज्य के जिला गाज़ीपुर से पूनम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि माहवारी आने पर मेरे घर के लोग पूजा नहीं करने देते हैं और नहाने के लिए भी मना करते हैं आचार भी नहीं छूने देते हैं बोलते हैं कि खराब हो जाएगा इसलिए मैं परेशान हो जाती हूं। इसके लिए वह मोबाइल वाणी से सहायता चाहती है