उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के गदाईपुर ग्राम से विश्वजीत सिंह की बातचीत गाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से विशाल सिंह से हुई। विशाल कहते है कि मौसम बदलने से मलेरिया ,टाइफाइड जैसी बीमारी हो रही है ,फसलों का नुक्सान हो रहा है। पानी का लेवल भी नीचे पहुँच चूका है