उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से अंजू ,ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से बताती है कितरीघाट गाँव में पहले वीएचएनडी कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओ,किशोरियों ,धातृ महिलाओं को नहीं बुलाया जाता था और न ही इनका टीकाकरण किया जाता था। पर जब से ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी चलाया गया ,तब से वीएचएनडी पर गर्भवती महिलाओ ,किशोरियों ,धातृ महिलाओं को बुला कर उनका टीकाकरण किया जाता है