उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से अंजू ,ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से बताती है कि बसारिकपुर ग्राम में पहले वीएचएनडी पर गर्भवती महिलाओ ,किशोर ,किशोरियों को नहीं बुलाया जाता था ,गर्भवती महिलाओं का जाँच नहीं किया जाता था। पर जब से ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी चलाया गया ,तब से बसारिकपुर ग्राम में वीएचएनडी पर गर्भवती महिलाओ को बुलाया जा रहा है। किशोर ,किशोरियों को बुलाकर टीटी का टीका दिया जा रहा है।