उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से अंजू ,ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से बताती है कि चकमेदिनी ग्राम में पहले उपकेंद्र में पर्दा की व्यवस्था नहीं थी,जिस कारण महिलाएँ इलाज नहीं करवाती थी। पर जब से ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी चलाया गया ,तब से चकमेदिनी ग्राम में उपकेंद्र जाँच क्षेत्र में पर्दे की व्यवस्था कर दी गई है