उत्तर प्रदेश राज्य के जिला वाराणसी से अंजू बता रही है कि वाराणसी जिला में रहने वाली माला ने कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी के माध्यम से एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि उन्हें उनके गाँव की आशा दीदी द्वारा सेनेटरी पैड नहीं दी जाती थी। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवादाता अंजू ने गाँव की आशा से साझा किया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आशा दीदी द्वारा अब सेनेटरी पैड दी जाने लगी है । अंत में खबर के असर से माला बहुत खुश है तथा वाराणसी स्वास्थ्य सहायक वाणी को धन्यवाद दे रही है।