हमाए श्रोता नीतू मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दे रही है। बता रही है कि प्रजनन स्वास्थ्य को एक अधिकार के रूप में देखा गया है जिसके तहत जैसे देखभाल की व्यवस्था,सुरक्षित गर्भ समापन,गर्भ समापन के बाद उचित देखभाल,आधुनिक गर्भ निरोधक साधनों का उपयोग,बच्चा कब पैदा करना कब नहीं करना है इसका निर्णय लेना, अपने साथी का चुनाव करना आदि ये सभी प्रजनन स्वास्थ्य के अंदर आता है।आगे कह रही है कि इन सभी को लेकर समुदाय के बीच में चर्चा किया गया