नीतू ग़ाज़ीपुर स्वयं सहायता वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि मनिहारी ब्लॉक में उन्हें आशाओं द्वारा पता चला कि स्वास्थ्य केंद्र में आयरन व कैल्शियम की गोली नहीं है जिसके वजह से किशोरियों को आयरन व कैल्शियम की गोली नहीं दी जाती हैं। साथ ही किशोरियों ने यह भी बताया कि आशा के पास यदि गोलियां होती भी है, तब भी वे उन्हें नहीं देती हैं। साथ ही आयरन व कैल्शियम की गोली खाने के फायदे नुक्सान के बारे में भी नहीं बताती है।