उत्तर प्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर से नीतू मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्राम स्वास्थ्य स्वछता समिति की कार्य एवं दाइत्व के बारे में जानकारी दे रही है। बता रही है कि ग्राम स्वास्थ्य स्वछता पोषण समिति ग्राम स्तर पर दी जाने वाली सशक्त प्रबंधन समिति है जिसके मुख्य कार्य ग्राम स्तर पर दी जाने वाली स्वास्थ्य पोषण एवं स्वछता सुविधाओं का सयोगात्मक निगरानी एवं मूयांकन करना है। आगे बता रही है कि आम तौर पर समुदाय को सेवादाता की भूमिका की सही जानकारी नहीं होती है जिसके कारण स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी व आवश्यक सहयोग तथा मांग नहीं कर पाते हैं।