उत्तर प्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर से नीतू मोबाइल वाणी के माध्यम से गर्भ समापन के बारे में बात कर रही है। कहती है कि उत्तर प्रदेश में कुल 50 लाख महिलाएँ गर्भवती होती है जिसमे से 6 लाख महिलाएँ अपना गर्भ समापन कराती हैं। आगे कह रही है कि करीब 8 प्रतिशत महिलाओं की मृत्यु असुरक्षित गर्भ समापन से हो जाती है। गर्भसमापन के कारण होने वाले मृत्यु को दखते हुवे भारत सरकार द्वारा 1971 में गर्भसमापन के लिए कानून बनाया गया था