उत्तर प्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर से नीतू मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि हमारे समाज में महिलाओं क ऊपर काफी भेद भाव किया जाता है साथ ही लोग उनके ऊपर हिंसा भी करने से नहीं कतराते हैं। कहती है की जबतक महिलाएँ अपना चुप्पी नहीं तोड़ेंगी तबतक समाझ में इस तरह का हिंसा होता रहेगा और महिलाओं को दबाकर रखा जाएगा इसलिए जरूरी है कि महिलाएँ अपने अधिकारों की लड़ाई खुद लाडे और खुद को सुरक्षित रखें।