हमारी एक श्रोता नीतू ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि वे गाजीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी की कोऑर्डिनेटर हैं।आशाओं ने जानकारी दी कि उन्हें ग्राम स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से बहुत सारी जानकारियां मिली है जो के काम में बहुत सहायक होगा। जैसे माहमारी के दौरान साफ़ सफाई का ध्यान रखना ,प्रजनना स्वास्थ्य सेवाओं में कौन कौनसी दी जाती है ,किशोरियों को आयरन की गोली देनी है ,कैसे देनी है ,कब कब उन्हें खिलाना है ,इस सब की जानकारी मिली है