हमारी एक श्रोता नीतू ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि वे गाजीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी की कोऑर्डिनेटर हैं।बैठक में आज गर्भवती एवं धात्री महिलाओं में पोषण की आवशयकता पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रथम तिमाही में दिन में तीन बार पूरा भोजन व एक बार पौष्टिक नाश्ता करें। द्वितीय तिमाही में दिन में तीन बार पूरा भोजन व दो बार पौष्टिक नाश्ता करें। तृतीय तिमाही में दिन में तीन बार पूरा भोजन व तीन बार पौष्टिक नाश्ता करें। इससे माँ और बच्चे दोनों पर असर पड़ेगा