हमारी श्रोता अंजू ,ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से कहती है कि रिया ने दिनांक 13 मार्च 2022 को मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित कर अपनी समस्या रखी थी कि वीएचएनडी पर गर्भवती महिलाओं का अच्छे से जाँच व देखभाल नहीं होता है। जिसके बाद अंजू ने आशा दीदियों व एएनएम दीदियों से बात कर तत्काल समस्या का समाधान निकाला। अब रिया का कहना है कि वीएचएनडी पर अब गर्भवती महिलाओं का अच्छे से जाँच और देखभाल हो रहा है। इसके लिए रिया ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी को धन्याद दे रही है।