उत्तर प्रदेश राज्य के ज़िला ग़ाज़ीपुर से कुमकुम बता रही है कि उन्होंने कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी के माध्यम से एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि उन्हें गाँव की आशा द्वारा आयरन की गोली और टीटी का टीका नहीं दिया जाता था। खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि मोबाइल वाणी पर खबर चलने के बाद अब सभी लोगों को आयरन की गोली और टीटी का टीका आशा द्वारा दिया जा रहा है। खबर के असर होने से लोग बहुत खुश है तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।