उत्तर प्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर से अंजू बता रही है कि ग़ाज़ीपुर में रहने वाले हमारे श्रोता शिवम् ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कुछ दिन पहले एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि उन्हें गाँव की आशा द्वारा आयरन की गोली और टीटी का टीका नहीं दिया जाता था। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवाददाता अंजू ने संज्ञान में लिया तथा गाँव की आशा को खबर से रूबरू कराया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि अब शिवम् को आयरन की गोली और टीटी का टीका आशा द्वारा दी दिया गया है। अंत में खबर के असर होने से वह बहुत खुश है तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।