हमारी श्रोता नीतू ,गाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से कहती है कि सुहवल गाँव में स्थित उपकेंद्र में जच्चा-बच्चा के लिए जो भी सुविधा उपकेंद्र में मिलना चाहिए वो सुविधाएं नहीं दी जाती है। उपकेंद्र में हमेशा एएनएम नदारद रहती है ।जिस कारण लोगों को रेवतीपुर ब्लॉक जा कर ईलाज करवाना पड़ता है। ग्रामीण जनता को इससे बहुत परेशानी होती है ,उपकरण के अभाव में उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ नहीं मिल पाती है। इसलिए समुदाय के लोगों ने सुहवल ग्राम स्थित जच्चा बच्चा उपकेंद्र पर ताला लटका दिया है।