उत्तर प्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर से सरोज यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उन्होंने मोबाइल वाणी पर कुछ दिन पहले एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि उनके गाँव में आशा दीदियों द्वारा महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाती थी। इस खबर को उन्होंने ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी पर प्रसारित किया अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि उन्हें अब आशाओं द्वारा परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी जा रही है साथ ही इसकी साधन के बारे में भी बताया जा रहा है। खबर के असर से लोग बहुत खुश है तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।