उत्तर प्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर से अंजू मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उन्होंने कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि उनके गाँव में किशोरियों को आयरन की गोली नहीं दी जाती थी इस खबर को अंजू ने मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि अब किशोरियों को आयरन की गोली दी जा रही है। खबर के असर से किशोरियाँ बहुत खुश है तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रही हैं