हमारी श्रोता संध्या भारती ,गाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से कहती है कि जब से कोरोना आया है तब से बच्चों का पढ़ाई से ध्यान उचट गया है। भविष्य ख़तरे में दिख रहा है। स्कूलों को बंद कर के रैलियों को निकाला जा रहा है। आम जनता आखिर कब तक मुफ्त का राशन खाएँगे। सरकार से निवेदन है कि बच्चों से उनके शिक्षा का हक़ न छीने