हमारी श्रोता संध्या भारती ,गाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से कहती हैं कि भारत में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसलिए कुछ बातों का हमे ध्यान रखना है। जैसे खासते या छींकते वक़्त मुँह को रुमाल से ढ़के ,हाथों को समय समय पर धोते रहे व भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचे ।