उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जिन जगहों पर जल की किल्लत है जल का महत्त्व वही लोग समझ सकते हैं। लोगों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है ताकि उन्हें पीने के लिए पानी की एक बूंद मिल सके। जल संरक्षण के लिए सरकार की तरफ से मुहीम चलाया जाता है और समय-समय पर विज्ञापन दिए जाते हैं। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी विज्ञापन दिए जाते हैं, लेकिन विज्ञापन से कितने लोग अब तक जागरूक हुए हैं?लोग सन्देश सुनते तो जरूर हैं,मगर पहल नही कर पाते हैं। वाराणसी जनपद में लोग धड़ल्ले से बोरिंग करवा रहे हैं,जिससे जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। जल संरक्षण के महत्त्व के प्रति लोगों को जागरूक होना होगा और सरकार को सख्ती से जल संरक्षण हेतु कार्य करना चाहिए। देश के नागरिक को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की जरूरत है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।