राजातालाब में मनरेगा मजदूर यूनियन व किशोरी युवा मंच द्वारा रविवार को महिला मजदूर अधिकार सम्मेलन का आयोजन शहंशापुर गाँव में किया गया । सम्मेलन में संगठन से जुड़ी 25 गांव की हजारों महिलाओं ने भाग लिया । सम्मेलन में सम्मिलित संगठन की नेतृत्व कर्ता महिला साथी शकुंतला, प्रभा, सावित्री, अनिता, शांति, विनीता, अनिता, फूलबाशा, कविता, निर्मला,गीता गुड़िया आदि का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया