वाराणसी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के हाथों से बने उत्पाद जल्द ही शहर के विभिन्न मॉल में दिखेंगे। इन उत्पादों में बनारसी साड़ी, लकड़ी की खिलौने, फिनाइल, टॉयलेट क्लीनर, एलईडी बल्ब और ट्यूबलाइट, गाय के गोबर से बना प्राकृतिक पेंट, वर्मी कम्पोस्ट, चप्पल, कालीन, आचार मुरब्बा आदि शामिल हैं। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने गुरुवार को विकास भवन में मॉल में बिक्री के लिए तैयारी बैठक की। उन्होंने कहा कि समूह द्वारा बनाये जाने वाले उत्पाद को विभिन्न मॉल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाये। सीडीओ ने बिक्री के लिए रिलायंस कंपनी से एरिया सेल्स मैनेजर, वी-मार्ट के रीजनल मैनेजर और जालांस प्रबंधक आदि से बैठक की। उत्पाद को मॉल में बिक्री के लिए जालान प्रबंधक ने सहमति दी। रिलायंस व वी-मार्ट के प्रतिनिधि ने जल्द सूचित करने का कहा।