बच्चों को निपुण बनाने वाले जिले के 252 स्कूलों के शिक्षक और प्रधानाध्यापकों को जिला प्रशासन और बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से सम्मानित किया गया। यूपी कॉलेज स्थित राजर्षि सभागार में हुए समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल रहे। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षक का स्थान और दायित्व सबसे ऊंचा है। आह्वान किया कि जो स्कूल निपुण लक्ष्य से पीछे रह गए हैं। उन्हें अगले सत्र में निपुण बनाएं। दिसंबर-2023 में डीएलएड प्रशिक्षुओं से जिले के बेसिक स्कूलों में कक्षा 1 से 3 में पढ़ने वाले बच्चों की निपुण दक्षता का आंकलन किया गया था। कुल 1009 विद्यालयों में 810 के आंकलन में 252 निपुण घोषित हुए। आयोजित समारोह में सभी 252 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले के 15 एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) को भी सम्मानित किया गया। साथ ही निपुण एसेसमेंट टेस्ट 2022 और 23 में बनारस के पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने पर जिला समन्वयक गुणवत्ता डॉ. भोला विश्वकर्मा को सम्मानित किया। कार्यक्रम में डीएम एस. राजलिंगम और सीडीओ हिमांशु नागपाल, बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक आदि थे।