शहर के लोग अब ऑनलाइन गृह, सीवर और जलकर जमा कर सकते हैं। इसके लिए घरों के बाहर क्यूआर कोड लगेगा। महापौर अशोक तिवारी ने इसकी शुरुआत की। क्यूआर कोड से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की भी मॉनिटरिंग की जा सकती है। वाराणसी नगर निगम क्यूआर कोड लगवाने वाला प्रदेश का पहला शहर है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देशन में नगर निगम के कम्प्यूटर सेल और एक्सिस बैंक के सहयोग से क्यूआर कोड की व्यवस्था तैयार की गयी। बैंक निगम के सहयोग से नगर के सभी 2.22 लाख भवनों पर निःशुल्क क्यूआर कोड लगवाएगा। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी भी इसे स्कैन करके उस भवन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इससे पता चलेगा कि इस घर से कूड़े का उठान किया गया है। क्यूआर कोड लगाने की शुरुआत भेलूपुर जोन से होगी। एक्सिस बैंक के प्रबंधक ने बताया गया कि तत्काल सभी भवनों क्यूआर कोड लगाये जाने काम शुरू होगा। महापौर अशोक तिवारी ने बैंक के प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि आगामी तीन माह में सभी भवनों में क्यूआर कोड लगा दिया जाय। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव, प्रोग्रामर दिनेश दुबे, एक्सिस बैंक के रीजनल हेड श्रीकेश, सर्किल हेड मधुदीप राय मौजूद थे।