धक्का मारते ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से हुआ फरार। दो थानों के कश्मकश में उलझी रही पुलिस,घंटो परेसान रहे मृतक के परिजन। हुकुलगंज के पार्षद ने की मुआबजे की कर रहे मांग वाराणसी// कैन्ट थाना अंतर्गत लालपुर में आज सुबह सब्जी खरीदने गए हुकुलगंज बघवानाला निवासी 23 वर्षीय युवक शुभम चौरसिया को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया । क्षेत्रीय लोग जब युवक को दीनदयाल अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी । मृत्यु की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर दीनदयाल अस्पताल पहुंचे अर्दली बाजार चौकी प्रभारी ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर से आए दिन हो रहे एक्सीडेंट के बाद भी यह फराटे से रोज दौड़ते नजर आते हैं । मौके पर पहुंचे हुकूलगंज के पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी से मुआवजे की मांग करते हुए बताया कि मृत युवक दो भाइयों में बड़ा था और मोहल्ले में ही एक छोटी सी सब्जी की दुकान खोलकर अपने परिवार की आजीविका की व्यवस्था करता था।