ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हमारा आंगन हमारे बच्चे" कार्यक्रम का हुआ आयोजन वाराणासी जिले के आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के वीरभानपुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव एवं सुजीत सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी की देखरेख में "हमारा आंगन हमारे बच्चे" कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ,नरेंद्र सिंह पटेल जिलाध्यक्ष अपना दल एस ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने निपुण विद्यालयों के अध्यापकों की सराहना करते हुए ब्लॉक के सभी विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए अध्यापकों को प्रोत्साहित किया।औरआगनवाड़ी केंद्रों तथा निपुण विद्यालयों को ज्यादा से ज्यादा भौतिक संसाधन उपलब्ध कराने का वादा किया,कार्यक्रम में 22 निपुण विद्यालयों के प्रधाना ध्यापक के साथ ही उन विद्यालयों के कक्षा 1 से 3 तक पढ़ने वाले निपुण छात्रों एवं प्रत्येक न्याय पंचायत से दो आगनवाड़ी से कुल 34 बच्चों एवं कार्यकर्तियो को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार दिया गया,कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह भाई जी ने किया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य,आनंद सिंहअध्यक्ष पूo माoशिo संघ,श्याम नारायण सिंह अध्यक्ष प्रा0 शि0 संघ,चंद्रमणि पांडे,राजदेव राम,अनिल कुमार तिवारी,परमा विश्वास,सुनीता सिंह,अनिल पटेल,चंद्रमाविश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे