वाराणसी नगर निगम द्वारा बुधवार को नगर निगम में एकल क्यू आर कोड का उद्घाटन महापौर अशोक कुमार तिवारी, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा एवं एक्सिस बैंक के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। जिससे वाराणसी नगर निगम के 100 वार्ड में मकान टैक्स, सीवर टैक्स एवं जलकल टैक्स घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से जमा किया जा सकता है। नगर आयुक्त अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि काशी नगर निगम उत्तर प्रदेश का पहला निगम बन गया है। जहां क्यू आर कोड से घरों का गृहकर, जलकर एवं सीवर कर भुगतान किया जाएगा। जिसका उद्घाटन आज किया गया है यह तीन महीना के अंदर बनारस दो लाख बीस हजार घरों में लग जाएगा।