पीएम मोदी के विजन के अनुसार वाराणसी विकास प्राधिकरण ने नई काशी बनाने की योजना को प्रस्तुत किया। वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से नई काशी 2031 का मास्टर प्लान का सांकेतिक मैप दिखाया गया। बैठक में वीडीए वीसी के साथ-साथ शहर के तमाम रियल स्टेट के कारोबारी अभियंता समेत आम जन लोग मौजूद रहे। शहर के चारो ओर फैले रिंग रोड के किनारे काशी की प्राचीनता के साथ नया काशी बसाने पर चर्चा हुई। इस दौरान काशी में मौजूद हेरिटेज स्थलों के साथ काशी में निष्प्रयोज पड़े भूमि को भी प्रयोग में लेने की बात भी कही गयी। इसके अलावा प्रतिबंधित स्थानों पर भी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने के लिए भी मान्यता दी गयी। इस मौके वीडीए वीसी ने रियल स्टेट के व्यापारियों से बातचीत कर आने वाले परेशानियों को दूर करने की बात भी कही।