नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) के सीईओ प्रकाश गौड़ रोप-वे स्टेशनों का निर्माण देखने बनारस पहुंचे। उन्होंने कैंट, काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर व गोदौलिया में बन रहे स्टेशनों को देखा। ट्रायल रन की प्रगति जानी। सीईओ कैंट से पैदल निरीक्षण शुरू किया। उन्होंने उपकरणों (इक्विपमेंट) रखने और वेयर हाउसिंग बनाने की जगह देखी। इक्विपमेंट रुकने वाले स्थान की जानकारी ली। उन्होंने तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के साथ निरीक्षण किया। रोपवे के विद्यापीठ और रथयात्रा स्टेशन बनकर लगभग तैयार हो चुके हैं। इसके अलावा 29 टॉवर में से 28 का निर्माण पूरा हो चुका है। एक टॉवर का कार्य चल रहा है। वहीं, इक्विपमेंट रखने के लिए रथयात्रा और विद्यापीठ स्टेशन पर प्लेटफार्म का निर्माण हो चुका है। रोपवे की प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूजा मिश्रा ने बताया कि जुलाई में रोप-वे स्टेशन का ट्रायल होना