वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की नीव स्वयं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने रखी थी, जिसका उद्देश्य स्वदेशी विचार एवं स्वदेशी आवरण के निर्माण के कार्य में भारत अग्रणी रूप से विश्व का नेतृत्व करे। इसी नेतृत्व की कड़ी में काशी विद्यापीठ के टेक्सटाइल्स एवं हैंडलूम टेक्नोलॉजी और फैशन डिजाइनिंग विभाग ने अपनी पहल की। इस उद्देश्य को तीव्र गति प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अमली जामा पहनाने का कार्य किया।