वाराणसी पहाड़िया मंडी में कार्यालय के बाहर मंडी के आडतियों द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन। मंडी सचिव कार्यालय के बाहर आडतियों ने किया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन आडतियों ने पुलिस पर लगाया वसूली और वबदसुलूकी करने का आरोप । आडतियों ने मंडी सचिव और एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन। मंडी समीती के अध्यक्ष हीरा लाल और रवि सिंह ने बताया की नो एंट्री वर्ष 2016 से फ्री है। परंतु पुलिस कर्मियों द्वारा मंडी के गेट पर आने वाले वाहनों से वसूली और उनसे बदसुलूकी भी की जाती है। इस प्रकरण को लेकर आज सभी आड़ती धरने पर बैठे थे। एडीएम को ज्ञापन सौंप कर वसूली और बदसुलूकी बंद कराने की मांग की है। एडीएम सिटी के आश्वाशन पर धरना हुआ समाप्त