बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओमशंकर के बेमियादी अनशन शुरू होने से पहले ही उनकी मांगें मान ली गई। अब सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक में हृदय रोग विभाग चलेगा। ब्लॉक की बिल्डिंग में लॉक, 41 बेड अनलॉक होंगे। यानी अब विभाग के पास 88 बेड हो जाएंगे। प्रो. ओमशंकर ने सुपर स्पेशियालिटी बिल्डिंग में लॉक 41 बेड को अनलॉक करने और अस्पताल के एमएस के निलंबन की मांग की थी। प्रेस कांफ्रेस कर बेमियादी अनशन का ऐलान किया था। अनशन शुरू होने से पहले आईएमएस कार्यालय में निदेशक प्रो. एसएन संखवार के नेतृत्व में बैठक हुई। करीब दो घंटे चली बैठक में बैठक में प्रो. ओमशंकर ने कहा कि पूर्व में एक कमेटी गठित हुई थी। कमेटी ने विभाग को 90 बेड देने का प्रस्ताव दिया था। सुपर स्पेशियालिटी धरना शुरू होने से पहले आईएमएस में हुई बैठक विभागाध्यक्ष की मांगों पर सकारात्मक रुख बिल्डिंग की चौथी मंजिल को पूरा और पांचवीं के आधे हिस्से को कॉर्डियोलॉजी विभाग को देने की सिफारिश की गई थी। अस्पताल के एमएस की मनमानी से दो साल से 41 बेड 'को डिजिटली लॉक रखा गया। प्रो. ओमशंकर ने कहा कि एक मांग पूरी होने पर अनशन टल गया। उन्होंने कहा कि अगर एमएस के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो फिर धरना दूंगा। प्रो. संखवार ने कहा कि प्रो. ओमशंकर की मांगें मान ली गई हैं। 41 बेड अनलॉक किए जाएंगे। अब विभाग के पास 88 बेड होंगे।