वाराणसी के काशी विद्यापीठ के नैक मूल्यांकन के लिए 13 मार्च को 'राजभवन में एक बार फिर प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा। इससे पहले हुए प्रस्तुतीकरण में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संशोधन करने के निर्देश दिए थे। विद्यापीठ नए सिरे से तैयारी कर दोबारा प्रेजेंटेशन के लिए तैयार है। राज्यपाल की अनुमति के बाद सेल्फ स्टडी रिपोर्ट नैक बंगलुरू को भेजी जाएगी।